पढ़िए एक दिन में कितने घटे सोने चांदी के दाम

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रख के बीच मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर होने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 410 रुपए लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 27,790 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान से चांदी भी 820 रुपए घटकर 37,530 रुपए प्रति किलो रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के अलावा कमजोर वैश्विक रख से मुख्यत: सोना, चांदी में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि हालांकि, रुपए में अवमूल्यन, जो कि करीब तीन सप्ताह के निम्न स्तर 62.07 रुपए प्रति डॉलर तक नीचे चला गया, की वजह से नुकसान कुछ हद तक सीमित रह गया क्योंकि कमजोर रुपए से आयात महंगा होगा।

अमेरिका में शुक्रवार को रोजगार के आंकड़ें उम्मीद से बेहतर आने के बाद न्यूयार्क में सोना 2.47 प्रतिशत गिरकर 1,233.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। रोजगार आंकड़ों की वृद्धि से इस उम्मीद को बल मिला कि फेडरल रिजर्व वर्ष 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर वृद्धि का रख अपनाएगा। चांदी की कीमत भी 3.11 प्रतिशत गिरकर 16.69 डॉलर प्रति औंस रह गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 410 .410 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 27,790 रुपए और 27,590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। यह स्तर 14 जनवरी के बाद देखने को नहीं मिला था। गिन्नी 100 रुपए टूटकर 23,900 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।

इसी प्रकार चांदी तैयार भाव 820 रुपए गिरकर 37,530 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी भाव 990 रुपए की गिरावट के साथ 37,150 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का 2,000 रुपए घटकर लिवाल 61,000 रुपए और बिकवाल 62,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!