भत्ता बढ़ाओ नहीं तो धर्मांतरण कर लेंगे: सफाईकर्मियों का अजीब आंदोलन

shailendra gupta
कोटा/राजस्थान। यहां सफाईकर्मियों ने अजीब किस्म का आंदोलन किया है। अपने भत्ते बढ़ाने की मांग कर रहे सफाईकर्मियों की बात जब सुनी नहीं गई तो वो धर्म बदलने के लिए काजी के पास जा पहुंचे। कहा हिन्दू धर्म में हमारा शोषण हो रहा है।

गौरतलब है कि कोटा में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी भत्ता बढ़ाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को इस मामले में नाटकीय मोड़ तब आ गया जब वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने शहर के काजी अनवर अहमद के पास जाकर अपना धर्म परिवर्तन करवाने की पेशकश कर दी. हालांकि शहर काजी ने उन्हें सलाह दी कि जल्दबाजी में कोई कदम उठाने के बजाए वे ठंडे दिमाग से विचार करें.

वाल्मीकि समाज एकता मंच और वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति का गठन करने पूर्व विधायक मदन महाराजा, पूर्व पार्षद शंकर नरवाला सहित करीब 100 युवक सोमवार को दोपहर शहर काजी से मिलने पहुंचे. 25 मिनट चली वार्ता के बाद वे सब बाहर आ गए. पूर्व विधायक महाराजा ने शहर काजी से कहा, 'निगम द्वारा हमें नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं. हिंदू समाज में हमारा शोषण हो रहा है. हम सफाई का काम छोड़ भी दें तो दूसरा व्यापार नहीं कर सकते. इस्लाम धर्म में ऐसा नहीं है, वहां जात-पात नहीं है. हम धर्म परिवर्तन कर लेंगे, मुसलमान बन जाएंगे तो हमें सम्मान तो मिलेगा.'

शहर काजी अनवर अहमद ने कहा, 'जो नौकरी तय की है वो तो मिलनी ही चाहिए लेकिन, धर्म परिवर्तन बाजार से चीज खरीदने जैसा सरल नहीं है. एक दुकान पर पसंद नहीं आई तो दूसरी पर चले गए. इसके लिए कानूनी रूप से कलेक्टर की इजाजत लेनी होती है. नाम बदलने से मुसलमान नहीं हो जाता दो चीजों से मिलकर धर्म बनता है, एक विश्वास और दूसरा मन. इसलिए ठंडे दिमाग से सोचो.'

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!