रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। थाना दिगौड़ा में सरपंच बनते ही उसके परिवार ने आतंक बरपाना शुरू कर दिया है। आज भरे गांव के बीच सरपंच के भाईयों ने विरोधी पार्टी के एक युवक के पैर काट डाले।
घटना के संबंध मे थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम बछौडा निवासी घायल देबेन्द्र सिंह घोश ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया की बीती शाम करीब चार बजे गाॅव के सार्वजनिक स्थल बाजार मे बैठा हुआ था की इसी बीच गाॅव के गुलाब सिंह घोश कोमल सिंह घोश बबलू घोश व गुलजारी अपने हाथो मे लाठिया व कुल्हाडी लेकर आये और गाली गलौज करने लगे जब उन्हे गालिया देने से मना किया तो सभी ने एक राय होकर पहले तो लाठियो से हमला किया और जब मैने भागने का प्रयास किया तो सभी ने घेर कर कुल्हाडी से पैर काट डाले और सभी लाठिया लहराते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद घायल को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया और चारो आरोपियो के खिलाफ धारा 323 324 294 506 व 34 आइपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलास शुरू कर दी।
मामले की जाॅच कर रहे हे ए एसआइ रामलाल ने बताया कि देबेन्द्र पूर्व सरपंच श्रीमती पति द्रगपाल घोश का भाई वही आरोपी वर्तमान सरपंच अवधेश घोश के परिवारिक भाई इस तरह चुनावी रंजिश को लेकर आरोपियो ने उक्त घटना को अंजाम दिया।