आ रही है कर्मचारियों का मूड बताने वाली मशीन

कर्मचारी खुश हैं तो नतीजे भी मस्त आएंगे। अगर उनका मूड खराब है तो मैनेजमेंट के कानों में अलार्म बजेगा लेकिन कर्मचारियों का मूड भांपा कैसे जाए। जापान में खुशी या गम भांपने वाली ऐसी ही मशीन लॉन्च होने वाली है।

जापानी कंपनी हिटाची हाई टेक्नोलॉजीज ने खुशी मापने वाली एक डिवाइस तैयार की है। डिवाइस एटीएम कार्ड के बराबर है और इसे शरीर पर पहना जा सकता है। मशीन में कई सेंसर लगे हैं। सेंसर, इसे पहनने वाले व्यक्ति पर हर पल नजर रखते हैं।

कंपनी को लगता है कि यह डिवाइस दफ्तर में इंसान पर बहुत ही पैनी नजर रखेगी. यह बताएगी कि कर्मचारियों ने कितनी देर काम किया, वे कितनी देर बैठे और कितना खड़े रहे. डिवाइस यह भी बताएगी कि उन्होंने किससे कितनी लंबी बातचीत की।

सारा डाटा बेस यूनिट को जाएगा. बेस यूनिट कर्मचारियों के ग्रुप बनाएगा. फिर ग्रुप के व्यवहार का विश्लेषण करेगा और बताएगा कि खुशी और गम का स्तर क्या है. डिवाइस किसी एक मूड को नहीं भांपेगी, बल्कि पूरे समूह को आधार बनाकर खुशी की गणना करेगी. अप्रैल 2015 में यह डिवाइस जापान के बाजार में आएगी. दाम है 840 डॉलर प्रति वर्ष।

हिटाची के मुताबिक डिवाइस दफ्तर में कामकाज को बेहतर बनाएगी. इसके अधिकारियों को पता चलेगा कि उनके कर्मचारी खुश हैं या नहीं. अगर सारे कर्मचारियों का मूड अच्छा होगा तो काम भी अच्छा होगा. कई कर्मचारी अगर खुश नहीं रहते तो पता चल सकेगा कि कुछ समस्याएं आ रही है.
ओएसजे/आईबी (एएफपी)

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!