शिवसेना ने शुरू करवाई मुंबई की नाइट लाइफ

मुंबई। मुंबई की नाइट लाइफ एक बार फिर गुलजार होगी। सरकार ने शहर के पब, डिस्को और रेस्टोरेंट को रात भर खोलने को हरी झंडी दे दी है। इस प्रस्ताव को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मिले थे। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है

माना जा रहा है कि मार्च से अगस्त के बीच सरकार कभी भी इसके लिए कानून बना सकती है। मुंबई रात की बाहों में ये एक शायराना जुमला है जो मायनगरी मुंबई के लिए एकदम मुफीद है। वो शहर जो कभी सोता नहीं, वो शहर जिसके कदमों की थिरकन कभी बंद नहीं होती, उसे रात डेढ़ बजे तक सुलाना अब शायद मुमकिन ना हो। मुंबई में अब बार, डिस्को से लेकर पब, रेस्टोरेंट से लेकर मॉल रात भर खुले रह सकते हैं।

ये प्रस्ताव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का था जिसे सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर हरी झंडी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक 'काला घोड़ा, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स जैसे इलाके रात भर खुले रह सकते हैं। इसे कानूनी रूप से नाइट जोन घोषित कर देना चाहिए। इसी तरह मॉल्स को भी रातभर खुला रखने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

आदित्य ने इस मामले में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की थी। कुछ एक मुद्दों को छोड़ फडणवीस भी इस प्रस्ताव से सहमत थे। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके ये जानकारी भी दी है मार्च या अगस्त के सत्र में कानून में जरूरी बदलाव के साथ इस प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा। दरअसल महाराष्ट्र सरकार भी पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा देने के मकसद से मुंबई की रातों को गुलजार रखना चाहती है।

इसके लिए बार और पब्स को 24 घंटे खोलना जरूरी होगा। फिलहाल इस पहल से मुंबई के होटल और रेस्टोरेंट कारोबारी गदगद हैं। आपको बता दें कि रात 1.30 बजे के बाद पब्स और बार बंद करने का फैसला 1992-93 की घटनाओं के बाद हुआ। कांग्रेस और एनसीपी की सरकार ने मुंबई की नाइट लाइफ पर पाबंदी लगा दी थी। उनका यह भी तर्क था कि इससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। फिलहाल सरकार ने इसके लिए मुंबई पुलिस से भी हंरी झंड़ी ले ली है। अब इस प्रस्ताव को कानूनी मंजूरी का इंतजार है। अगर ऐसा हो जाता है तो वाकई शहर में सैलानियों को आने की एक और वजह मिलेगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!