नई दिल्ली। दिल्ली में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है और अब वे हटाए नहीं जाएंगे। दिल्ली सरकार ने किसी भी अनुबंध कर्मचारी को नौकरी से हटाए जाने पर रोक का आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अगले आदेश तक अनियमित कर्मचारियों को उनके पद से नहीं हटाने का फैसला किया है।
गौर हो कि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में दिल्ली में ठेके पर काम करने वाले अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा किया था। दिल्ली सरकार का ताजा फैसला उसी दिशा में एक कदम है।
कामकाज संभालने के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दूसरा बड़ा फैसला लिया। अब दिल्ली सरकार के दफ्तरों में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद नहीं हटाया जा सकेगा। हालांकि उन कर्मचारियों को पक्की नौकरी मिलेगी या नहीं, इसको लेकर तस्वीर अभी भी साफ नहीं है।
गौर हो कि केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली में अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ने पर रोक लगा दी।
