इंदौर। 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर इंदौर के चोरों को सलाम कीजिए। उन्होंने टीआई की कार भी चोरी कर डाली। अब वो किसी से नहीं डरते। पुलिस से भी नहीं।
हाल ही में बालाघाट से तबादला होकर आए टीआई अजीत सिंह बैस की कार चोर ले उड़े। बैस की पोस्टिंग डीआरपी लाइन में है। उनका परिवार एमआईजी कॉलोनी में रहता है। घटना 20 जनवरी की रात की है। उनकी कार एमपी 09 ई 3119 को रात को चोर ले गए। कार चोरी की रिपोर्ट शनिवार को एमआईजी थाने में दर्ज करवाई है।
चोर पुलिस के बीच कथित सेटिंग देखिए, 20 जनवरी को चोरी हुई कार की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पहले चोर का पता लगाया गया, जब पता चल गया तो कार वापस मांगी गई। चोर ने कार तो लौटा दी परंतु गिरफ्तारी देने को तैयार नहीं हुआ। अंतत: शनिवार 24 जनवरी को प्रकरण दर्ज कर कार को बरामद बताया गया।
