इंदौर। राऊ विधानसभा क्षेत्र में जिस मैदान पर मुख्यमंत्री की सभा होने वाली है, वहां पाइप लाइन काटने को लेकर शनिवार देर रात भाजपा नेता जीतू जिराती और राऊ से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी के बीच जमकर विवाद हो गया।
शनिवार रात खबर फैली कि राऊ के जिस मैदान में मुख्यमंत्री की सभा होना है, वहां कोई पाइप लाइन काट रहा है। सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। वहां कुछ युवक मिले, जिनके हाथ में आरी पत्ते थे। उन्होंने एक युवक को पकड़ा और जमकर पीट दिया। इतने में कुछ नेताओं के फोन पहुंचे कि यह क्षेत्र का आपसी मामला है, इसे तूल न दिया जाए।
थोड़ी ही देर बाद विधायक जीतू पटवारी समर्थकों के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और मारपीट का आरोप लगाते हुए जिराती के समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इसी बीच जीतू जिराती भी थाने पहुंचे। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। जिराती का आरोप था कि इतनी रात को नगर निगम कर्मचारी वहां काम करने नहीं आ सकते हैं? फिर यह कौन थे।
ताबड़तोड़ निगम के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि निगम द्वारा यहां कोई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा था। उधर, एफआईआर नहीं होने से नाराज पटवारी थाने पर ही धरने पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था।
