पढ़िए 26 जनवरी पर कहां करें Shopping: ऑनलाइन vs ऑफलाइन

नई दिल्ली। दिवाली के बाद 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑनलाइन रिटेलर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के बीच फिर से जंग छिड़ती हुई दिखाई दे रही है। दोनों ही सेगमेंट इस मौके पर बिक्री को रफ्तार देने का अवसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कंज्यूमर स्पेंडिंग बढ़ने का फायदा उठते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स 24 से 26 जनवरी के बीच कंज्यूमर्स को लुभाने के लिए मेगा सेल्स लगा रहे हैं।

दोनों तरह के रिटेलर्स ने हैवी डिस्काउंट्स ऑफर करने का एलान किया है। फ्यूचर रिटेल से लेकर अमेजन तक तीन दिन के लॉन्ग वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा कंज्यूमर्स को आकर्षित करने के लिए कमर कस चुके हैं।

Online vs Offline
पिछले साल दिवाली पर ऑनलाइन रिटेलर्स की तरफ से डिस्काउंट ऑफर्स की बारिश कर दी गई। इसकी वजह से परंपरागत रिटेलर्स के कारोबार को बड़ा झटका लगा।
यहां तक ऑफलाइन ट्रेडर्स की संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ऑनलाइन रिटेलर्स के खिलाफ मोर्चा भी खोला।
ऑफलाइन रिटेलर्स के मुताबिक, ऑनलाइन रिटेलर्स की वजह से  दिवाली के दौरान बिक्री में 40 फीसदी तक की गिरावट दिखाई दी।
यही वजह है कि अब ऑफलाइन रिटेलर्स भी सेल्स को रफ्तार देने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते और ऑनलाइन रिटेलर्स पहले की तरह रिपब्लिक डे पर भी जोरदार डिस्काउंट्स ऑफर लेकर आए हैं।

Ofline रिटेलर्स दे रहे बिग डिस्काउंट्स
> बिग बाजार चेन चलाने वाले फ्यूचर रिटेल के मुताबिक, ग्रुप हालिया ट्रेंड देखते हुए पॉजिटिव नजरिया रख रहा है।
> फ्यूचर रिटेल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश बियानी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, “फेस्टिव सीजन के दौरान सेल्स सुस्त रही। हालांकि, दिसंबर और जनवरी के दौरान सेल्स ने रफ्तार पकड़ी। फुटफॉल बढ़ा है और कंज्यूमर्स ग्रुप की तरफ से चलाए जा रहे प्रमोशन को देखकर आ रहे हैं।”
> बिग बाजार रिपब्लिक डे के अवसर पर सबसे सस्ते 3 दिन नाम से ऑफर लेकर आया है, जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
> बियानी को इस बार रिपल्बिक डे सेल पर पुराने रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।
> इसी तरह टाटा ग्रुप के रिटेल चेन ब्रान्ड क्रोमा स्टोर भी रिपब्लिक डे पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है।
> संजीव गोयनका ग्रुप की रिटेल चेन स्पेंसर्स ने भी रिपब्लिक डे वीकेंड ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 66 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है।
> देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी की रिटेल इकाई डीएलएफ ब्रान्ड्स के चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपक अग्रवाल के मुताबिक, “फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन रिटेलर्स ने सेल्स पर असर डाला था। लेकिन एंड ऑफ सीजन सेल्स के लिए हम बेहतर ढंग से तैयार हैं।”
> द मोबाइल स्टोर के सीईओ हिमांशु चक्रवर्ती के मुताबिक, “हमें ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ मुकाबला करना है, इसके लिए हम प्रमोशन्स बढ़ा रहे हैं।”

ऑनलाइन रिटेलर्स की मेगा सेल्स
> अमेजन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहती। मसलन, अमेजन इंडिया 23-26 जनवरी के बीच रिपब्लिक डील्स परेड (RDP) लाई है।
> अमेजन इस दौरान फैशन पर 70 फीसदी तक, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 20 फीसदी तक, होम एंड किचन प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी तक, बुक्स, मूवीज और गेम्स पर 65 फीसदी तक और फैमिली एसेंशियल्स पर 40 फीसदी तक की छूट दे रही है।
> फ्लिपकार्ट की कंपनी मिंत्रा भी इस वीकेंड में जोरदार डिस्काउंट्स देने की तैयारी में है। मिंत्रा डॉट कॉम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश सुब्रह्मण्यन ने बताया, “इस वीकेंड पहले से ज्यादा प्रमोशनल ऑफर्स दिए जाएंगे।”
> स्नैपडील भी ‘रिपब्लिक ऑफ सेविंग्स’ नाम से 24-26 जनवरी के बीच ऑफर ला रही है। इसमें भी अलग-अलग कैटेगरीज पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
> देश की सबसे बड़ी ई-रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट भी रिपब्लिक डे के मौके पर भारी डिस्काउंट्स ऑफर कर रही है। मसलन, वह फैशन पर मिनिमम 55 फीसदी डिस्काउंट दे रही है।
> ऑडिट एंड कंसल्टिंग फर्म डेलॉय हास्किन्स एंड सेल्स के पार्टनर अनिल तनेजा के मुताबिक, “ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रिटेलर्स की बिक्री बढ़ रही है।”
> इंडिकस एनालिटिक्स की चीफ इकोनॉमिस्ट सुमिता काले के मुताबिक, “इंटरनेट ने शॉपिंग के तरीके को ही बदल दिया है। अब लोग खरीददारी करने से पहले रिसर्च करते हैं और कीमतों की तुलना करते हैं।”


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!