टीकमगढ़ नपाध्यक्ष, SDM व तहसीलदार, सहित 9 के खिलाफ FIR

भोपाल। टीकमगढ भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश सीजेएम न्यायालय ने दिये हैं। नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरि, टीकमगढ के तत्कालीन एसडीएम, एसएन ब्रम्हे, तहसीलदार राकेश शुक्ला, पटवारी कन्हैयालाल मोगिया सहित 9 लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 479, 476, 471, 120 बी, 463, 464, 34 भादवि के तहत मामला तीन के अंदर दर्ज कर कोर्ट को एफआईआर की कापी व की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये गये है।


आदेश सीजीएम टीकमगढ राम जी गुप्ता ने दिए। नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरि पर प्रशासनिक अधिकारियों से साठ-गांठ कर फर्जी पिछडी जाति के प्रमाण-पत्र बनाकर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव जीता था। कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार मीना रैकवार के पति लक्ष्मन रैकवार कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने गये, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज ना होने पर उन्होंने न्यायालय सीजीएम टीकमगढ के यहां एक परिवाद पेश किया था। जिसकी सुनवाई करते हुये आज न्यायालय के न्यायाधीश राम जी गुप्ता ने भाजपा से चुनाव जीती लक्ष्मी गिरी समेत सभी 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिये आदेश दिए है।



----------------------------------------------------------

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !