अमित शर्मा/झाबुआ। भाजपा के दिग्गज नेता दिलीप सिंह भूरिया की विधायक बेटी निर्मला भूरिया के विधानसभा क्षेत्र पेटलवाद में पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा यहां एक भी वार्ड नहीं जीत पाई।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य की मतगणना आज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ हुई। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत की नाव पर सवार बीजेपी को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस ने सेध लगाई है। झाबुआ जिले की पेटलावद जनपद क्षेत्र के तीनों वार्ड पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है।
सांसद दिलीप सिंह भूरिया एवं उनकी पुत्री विधायक निर्मला भूरिया के क्षेत्र में बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी है। कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस के चंद्रवीर सिंह, कलावती गेहलोत और मालू ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लिए यह जीत उम्मीदों के विपरीत है। गुटबाजी झेल रही कांग्रेस इस तरह जीत दर्ज करेगी इसकी उम्मीद पार्टी के बड़े नेताओं को भी नहीं थी।
इन चुनावों में सांसद दिलीप सिंह भूरिया और विधायक निर्मला भूरिया का जादू नहीं चल पाया।सूत्रो से छन कर खबर आ रही है की गत दिनों खाद की किल्लत का खामियाजा सत्तारूढ़ पार्टी को उठाना पड़ा है। प्रत्याशियों की जित की आधिकारिक घोषणा 27 फ़रवरी को होगी| वही अगले दो चरण के चुनाव बाकि हे। अब देखना है बीजेपी इस क्षति की पूर्ति कैसे करती है।
