इंदौर/बैतूल। जल्दी से अमीर बनने की ललक में एक स्टूडेंट इस हद तक गिर गई कि पहले उसने एक बैंक अधिकारी को फंसाया फिर उसकी सीडी तैयार करके उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया वो भी पूरे 80 लाख रुपए।
घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है जहां 25 साल की एमबीए स्टूडेंट स्वाति सूर्यवंशी को अमीर बनने की इतनी जल्दी थी कि वह ऐसा संगीन जुर्म कर बैठी। स्वाति पर आरोप है कि पहले तो उसने एक दूसरी लड़की की मदद से एक बैंक अधिकारी को फंसाया और फिर उसकी सीडी तैयार कर ली। बाद में सीडी के दम पर वह अधिकारी को ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपए की मांग करने लगी। आपको बता दें कि उसकी यह चाल कामयाब नहीं हो सकी और वह जेल पहुंच गई।
एएसपी (क्राइम) विनय प्रकाश पॉल ने बताया कि कुछ दिन पहले सरकारी बैंक के अफसर ने आईजी विपिन माहेश्वरी को शिकायत की थी। इनके बैंक में अस्थाई तौर पर एक युवती स्वाति सूर्यवंशी निवासी नेमावर रोड काम पर लगी थी। उसने उनसे दोस्ती की, इसके बाद अपनी सहेली बता कर प्रिया नामक युवती से मिलवाया।
आरोप है कि ये लोग भंवरकुआं इलाके के एक कमरे में बैंक अफसर को लेकर गए। यहां कुछ देर बाद स्वाति तो चली गई लेकिन वह व प्रिया वहीं रुक गए। इस दौरान एक सीडी दोनों युवतियों ने तैयार कर ली। इस सीडी के आधार पर दोनों युवतियों व इनके साथी युवक ने बैंक अफसर को ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपए की मांग की। सीडी बनने की जानकारी अफसर को नहीं थी। उन्हें फोन पर भदौरिया नाम बताकर एक युवक धमका रहा था।
ऑफिस भेजी सीडी
बैंक अफसर ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो कोरियर से उनके ऑफिस में एक सीडी भेजी गई। इस सीडी के साथ एक धमकी भरा पत्र भी था। पत्र में लिखा था कि पैसे नहीं दिए तो ये सीडी तुम्हारे घर पर भेज देंगे। साथ ही इसे इंटरनेट पर भी डाल दिया जाएगा। इसके साथ एक शिकायती पत्र भी भेजा गया। जिसमें लिखा था कि पैसे नहीं देने पर यही शिकायत पुलिस को की जाएगी।
एक युवती को शादी के नाम पर धोखा देने व उसके साथ बलात्कार करने की शिकायत वे लोग पुलिस में दर्ज करा देंगे। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। जांच के बाद बुधवार रात बैंक अधिकारी की रिपोर्ट पर स्वाति, प्रिया व भदौरिया नामक युवक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, अवैध वसूली व आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है।