रेप के बाद हत्या: तालाब में गड़ी मिली नाबालिग की लाश

अमित शर्मा/झाबुआ। झाबुआ के समीप ग्राम मिंडल में 11 वर्षीय बालिका का शव मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम द्रष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है।

शुक्रवार को सुबह पुलिस को तालाब के पास एक शव मिलने की सूचना मिलने पर झाबुआ पुलिस ने मोके पर पहुचकर शव को निकाला एव अज्ञात हत्यारे के खिलाफ केस दर्ज कर जाच शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार बालिका तालाब के पास जंगल में मवेशी चराने गई थी। शाम तक परिजनों ने उसे देखा था। देर रात तक जब वह घर नहीं लोटी तो घरवालो ने समझा के तालाब में हाथ पैर धोने गई होगी तो गिर गई होगी।

रात भर ढूंढने के बात सुबह परिजनों को तालाब के पास उसकी चप्पल मिली और कुछ ही दूर में ताजा खोदा गया गड्डा दिखाई देने पर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी और गड्डा खोद कर बालिका का शव निकाला जिससे इस मासूम की हत्या का खुलासा हुआ। नाबालिग बालिका का शव बरामद होने पर नायब तहसीलदार किरण गेहलोत ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

इनका कहना है
प्रथम दृष्टया मामला दुराचार के बाद हत्या का लग रहा है, जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।
रचना भदोरिया
एसडीओपी झाबुआ 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!