वन विभाग कर्मचारी संघ के चुनाव रोकने की मांग

इंदौर। नगर निगम चुनाव की आचार संहिता जारी होने के बावजूद वन विभाग में कर्मचारी संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी शिकायत भी कलेक्टर, वन संरक्षक तक कर दी गई है। चुनाव कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी गई है।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश वाजपेयी, ओमप्रकाश परिहार ने शिकायत में लिखा है कि आचार संहिता के दौरान नवरतन बाग स्थित विभाग के मुख्यालय में पोस्टर चिपकाए गए हैं। ओपी जोशी नामक कर्मचारी को चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। हालांकि चुनाव अधिकारी का संपर्क सूत्र या पता पोस्टर में नहीं लिखा गया है।

अधिकारियों ने इसकी जांच कराने के लिए कहा है। वन विभाग में इस पोस्टर के साथ ही विवाद गहराने लगा है। कर्मचारी संगठन के गुट एकदूसरे का आमने सामने हो गए हैं। दोनों गुट एक दूसरी की शिकायत लेकर भोपाल तक पहुंच रहे हैं। एक गुट वाजपेयी का है तो दूसरा संजय पांडे का।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!