PMT SCAM: परेशान मेडिकल स्टूडेंट ने की आत्महत्या

मुरैना। पीएमटी घोटाले में जांच के नाम पर परेशान किए जा रहे एक मेडिकल स्टूडेंट से आत्महत्या कर ली। गजराजा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने आज नूराबाद के पास नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। छात्र विगत कुछ दिनों से मेडिकल फर्जीबाड़े में अपना नाम आने से परेशान था। छात्र की जेब से मिले सुसाईड नोट में छात्र ने फर्जीबाड़े में नाम शामिल होने से परेशान होकर स्वेच्छा से आत्महत्या किये जाने का उल्लेख किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग तीन बजे ललितकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी आनंद नगर ग्वालियर अपनी बाईक से नूराबाद की सांख नदी के पास आया और बाईक को एक तरफ खड़ा कर पुल के ऊपर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते युवक नदी के गहरे पानी में डूब गया। मौत के इस मंजर को वहां खड़े कुछ छोटे बच्चों ने देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी कुछ लोगों को दी।

समझदार लोगों ने तत्काल युवक द्वारा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस थाना नूराबाद में दी। नगर निरीक्षक नूराबाद एनके उपाध्याय ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं युवक की तलाश कराई। काफी देर तक युवक का नदी में पता नहीं चला। पानी गहरा होने के कारण वहां पर युवक के शव की तलाश कांटा डालकर की गई। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। मृतक की जेब से पुलिस को उसका परिचय पत्र एवं फोन नंबर मिले इस आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। युवक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

मर्जी से दे रहा हूूं जान किसी को ना करें परेशान
मृतक की जेब से पुलिस को एक सुसाईड नोट भी मिला है, ललितकुमार ने उसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी मौत के लिये किसी को भी परेशान नहीं किया जाये। मृतक ने सुसाईड नोट में अपना नाम मेडिकल कॉलेज के फर्जीबाड़े में शामिल होने के कारण आत्म हत्या करने का लेख भी किया गया है।

गहरा पानी होने से नहीं उतरे गोताखोर
बताया जाता है कि गजराराजा मेडिकल कॉलेज का छात्र ललितकुमार की कुछ वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी एवं वह दो बच्चों का बाप था,युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का बुरा हाल है। खासकर मृतक की पत्नी एवं मां का रो रोकर बुरा हाल है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!