पढ़िए मोदी का मीडिया के नाम संदेश

कोल्हापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि मीडिया को सरकार और नेताओं की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मीडिया को यह काम उचित और सकारात्मक तरीके से करना चाहिए। मोदी ने मराठी समाचार पत्र पुच्चारी की हीरक जयंती समारोह के दौरान कहा कि अच्छी आलोचना सरकार और राजनेताओं के लिए सबक है, लेकिन पत्रकारों को किसी व्यक्ति अथवा नेता या सरकार की आलोचना करने से पहले पूरी तैयारी करनी चाहिए।

कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मोदी ने पुच्चारी के संस्थापक जीजी जाधव की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस दौरान राज्यपाल सी विद्यासागर राव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, राज्य के सरकारी मंत्री चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद थे।

मोदी ने मुख्य संपादक डॉ. प्रताप सिंह जाधव और उनके पुत्र व प्रबंध संपादक योगेश जाधव का कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया अदा किया। मोदी ने कहा कि पुच्चारी की शुरूआत अंग्रेजों के समय में हुई थी। इस समाचार पत्र ने कई अहम आंदोलनों जैसे गोवा मुक्ति आंदोलन और संयुक्त महाराष्ट्र चालवाल में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

मोदी ने आपातकाल के समय की बात की जब मीडिया की आजादी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और केवल सरकार की अनुमति से ही खबरें छपा करती थीं। उन्होंने कहा कि जब देश के बड़े नेता जयप्रकाश नारायण, एल के आडवाणी और जॉर्ज फर्नांडीस जेल चले गए थे तब लोगों का राष्ट्रीय मीडिया पर से विश्वास उठ गया था और लोग बीबीसी जैसी विदेशी मीडिया पर विश्वास करने लगे थे।

मोदी ने कहा कि मीडिया को अपनी विश्वनीयता बनाए रखना चाहिए और नकरात्मक आलोचना से बचना चाहिए क्योंकि इसका व्यवस्था में खराबी आती है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!