सागर। मध्यप्रदेश के सागर से सनसनी मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक चर्च के फादर के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार फादर की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, श्यामपुरा चर्च की नन ने फादर फ्रिजो चिरमिल की हरकतों से परेशान होकर वर्ष 2012 में काम छोड़ दिया था। इसके बाद वह एक स्कूल में टीचर बन गई। फादर फ्रिजो चिरमिल का स्थानांतरण दूसरे चर्च में हो जाने की सूचना मिलने पर पीडि़ता नन महिला थाने पहुंची।
नन ने थाने में फादर चिरमिल के खिलाफ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता नन के लिखित बयान भी लिए गए।
पुलिस का कहना है कि शिकायत पत्र और बयान के आधार पर फादर फ्रिजो चिरमिल के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फादर फरार है।
