ग्वालियर। श्योपुर जिले में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़, उसकी रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे लोगों पर पुलिस की लाठी चार्ज और उसके बाद पत्रकारों सहित अन्य लोगों पर मुकदमे दर्ज किये जाने के मामले को श्योपुर विधायक दुर्गालाल विजय आगामी विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठायेंगे।
श्योपुर पुलिस नगर निरीक्षक मुनीष राजौरिया द्वारा पुलिसकर्मी के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट ना लिखना और यह कहना कि छेड़छाड़ तो होती रहती है। इस पर जनता का भड़कना पूर्व विधायक के भतीजों एवं अन्य लोगों पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठी चार्ज करवाना तथा कबरेज कर रहे पत्रकारों पर सरकारी कार्य में बाधा का मामला मनमाने तरीके से श्योपुर में दर्ज किया गया है। इससे पत्रकार जगत में भारी रोष है। स्थानीय सामाजिक संगठन एवं ग्वालियर संभाग के पत्रकारों ने पुलिस कार्यवाही करने वाले तानाशाह अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग की है। तथा पत्रकारों पर से झूठे मुकदमे प्रदेश भर से हटाने की मांग की है।
PMT घोटाला: एमओ और दलाल गिरफ्तार
ग्वालियर। पीएमटी घोटाले में एएसपी बीरेन्द्र जैन के निर्देशन में एसआईटी ने पीएमटी में दलाली करने वाले कानपुर निवासी अभिषेक सचान को गिरफ्तार कर लिया, इस धंधे में उसका भाई भोपाल मेडीकल काॅलेज का छात्र सुभाश भी शामिल बताया जाता है। अभिषेक इन दिनों फतेहपुर में बैटनरी चिकित्सक है। एसआईटी द्वारा 2009 बैच पीएमटी में बेटे मयंक शर्मा को 3 लाख रूपये में रेकेटियर ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के जरिये परीक्षा पास कराने वाला मेडीकल आॅफीसर रामबाबू शर्मा को पकड़ा है। रामबाबू पिंटो पार्क जड़ेरूआ स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ था।