कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत लखेरा क्षेत्र में एक अधेड़ ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा ली थी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस देरी से पहुंची तो लोगों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। इसके बाद वहां पुलिस बल तैनात कर अधेड़ को फांसी से उतारा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्र किशोर पिता कन्हैया लाल (45) अपने घर में फांसी पर लटका मिला। मौके पर आरक्षक महेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन मोहल्ला वालों ने यह कहते हुए पुलिस के साथ हाथापाई कर दी कि वे देरी से पहुंचे।
माधवनगर थाना के एएसआई आरके झारिया ने बताया कि जैसे ही थाने में सूचना मिली। आरक्षक महेंद्र यादव मौके पर पहुंचे लेकिन उनके साथ हाथापाई की गई। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची। इसके बाद कुठला, कोतवाली, माधव नगर सहित अन्य स्थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
शिकायत की तो होगी कार्रवाई
सीएसपी बीपी सिंह ने बताया कि यदि पुलिसकर्मी द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।