भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने देवास नगरपालिक निगम के सभापति के निर्वाचन में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध कार्य करने की अनुशासनहीनता के आरोप में श्री नरेन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि श्री अंसार अहमद (भाजपा) अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध खड़े हुए है और श्री नरेन्द्र यादव ने उनके श्री अंसार अहमद के नामांकन पत्र पर प्रस्ताव के रूप में हस्ताक्षर कर अनुशसनहीनता की है। प्रदेष अध्यक्ष ने अंसार अहमद को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने देवास के कार्यकर्ता श्री मनोज राय को भी बागी प्रत्याशी का समर्थन करने और मर्यादाविहीन आचरण के आरोपों में निलंबित कर दिया है। श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि देवास के विधायक श्री तुकोजीराव पवार के विरूद्ध भी शिकायतें मिली है कि उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड रहे बागी प्रत्याशी श्री अंसार अहमद का सहयोग किया है।
इसे प्रदेश अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता मानते हुए गंभीर अपराध माना है। श्री तुकोजीराव पवार को इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण एक माह के भीतर प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। सूचना पत्र में कहा गया है कि यदि समयावधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ तो अनुशसनहीनता के कृत्य में कार्यवाही की जायेगी।
सबलगढ़ (मुरैना) के कार्यकर्ताओं की अनुशसनहीनता पर श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा, श्री जगदीश गोयल, श्री अजबसिंह सिकरवार, श्री भवानी सिंह जादौन को नोटिस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने सबलगढ के पार्टी कार्यकर्ता श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा, श्री जगदीश गोयल, श्री भवानीसिंह जादौन और श्री अजबसिंह सिकरवार को उनकी अनुशसनहीनता के विरुद्ध नोटिस जारी किया है उनसे 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
इनके विरूद्ध पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध कार्य कनमे, भितरघात करने की शिकायतें मिली है जिनका संज्ञान लिया जाकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। समयावधि में स्पष्टीकरण नहीं आने पर अनुशसनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सिंगरौली विधायक से स्पष्टीकरण मांगा, चन्दप्रताप निलंबित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने विधायक श्री रामलल्लू वैश्य से सिंगरौली नगरपालिक निगम के सभापति चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी प्रत्याशी श्री चन्द्रप्रताप विष्वकर्मा का सहयोग करने के आरोप के सिलसिले में इसे अनुशासनहीनता मानते हुए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। एक माह में यदि श्री रामलल्लू वैश्य ने स्पष्टीकरण भेजकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की तो उनके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने श्री चन्द्रप्रताप विष्वकर्मा सिंगरौली द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडने पर प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
