हाय हाय ये मजबूरी

राकेश दुबे@प्रतिदिन। काले धन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अब पाला बदलती दिख रही है, अब उसे नित नये बहाने सूझ रहे है| भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कह रहे कि इस मामले में कार्रवाई करने में अंतरराष्ट्रीय संधियों के आड़े आने के कारण यह जटिल विषय है लेकिन इन अंतरराष्ट्रीय संधियों का समाधान निकालने के बाद अपराधियों को उचित सजा दी जाएगी। पर कब इस पर उनका कोई जवाब नहीं है|


उन्होंने संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित नहीं होने देने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को विकास के रास्ते पर बढ़ने से रोकने की उनकी सारी कोशिशें बेकार साबित होंगी।शाह ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, काला धन वापस लाना बहुत जटिल विषय है। विदेशों में जमा काला धन वापस लाना केवल भारत के हाथों में नहीं है क्योंकि कई अंतरराष्ट्रीय संधिया आड़े आ रहीं हैं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में काले धन के मुद्दे पर माहौल बनाया है और इस समस्या से निपटने के लिए अनेक देशों के बीच आम सहमति बनाई है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एक बार अंतरराष्ट्रीय संधियों का समाधान निकाल लिया जाए तो भाजपा अपराधियों को उचित सजा देने में सफल होगी।शाह ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने सत्ता में आते ही कैबिनेट की पहली बैठक में काले धन पर एसआईटी का गठन किया गया और उसे 700 खाताधारकों के नाम बताये। पिछली सरकार ने विगत कई तक यह काम नहीं किया।

संसद में अवरोध पैदा करने और प्रमुख विधेयकों को पारित नहीं होने देने को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने कहा, अगर विपक्ष सोचता है कि वह राज्यसभा को बाधित करके विकास के एजेंडे को रोक सकता है तो वे गलत हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता का आह्वान किया कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी के विजय रथ को आगे बढ़ाएं और जीत दिलाएं। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उसने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है। इन सारी बातों  को कहनेवालो को आत्मविश्लेष नहीं करना चाहिए|

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!