पढ़िए, क्या क्या पूछा पुलिस ने शशि थरूर से

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर हत्याकांड में जांच की आंच पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुनंदा के पति शशि थरूर से पूछताछ की। पूछताछ में शशि ने पुलिस को बताया कि उनका सुनंदा से कोई झगड़ा नहीं हुआ था।

पति-पत्नी के बीच होने वाले छोटे-मोटे झगड़ों के अलावा उनकी शादीशुदी जिंदगी राजीखुशी बीत रही थी। दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने शशि थरूर से 13 सवाल किए। एसआईटी की पांच सदस्यों की टीम में 2 डीसीपी, एक एसीपी और दो इंस्पेक्टर हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो शशि थरूर से दो दौर की पूछताछ और होगी। हम आपको बताते हैं कि दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने थरूर से क्या सवाल किए और उन्होंने उसके क्या जवाब दिए।

पुलिस के सवाल, थरूर के जवाब

दिल्ली पुलिस- आपकी सुनंदा से शादी कब हुई थी?
शशि थरूर- 22 अगस्त 2010 को

दिल्ली पुलिस-सुनंदा का व्यक्तित्व कैसा था?
शशि थरूर- खुशनुमा व्यक्तित्व था

दिल्ली पुलिस-क्या सुनंदा को कोई बीमारी थी?
शशि थरूर- हां, उसे अक्सर तेज बुखार रहता था

दिल्ली पुलिस-आपकी शादीशुदा जिंदगी कैसी थी?
शशि थरूर- हम अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश थे। हां, हल्के-फुल्के विवाद हमारे बीच जरूर होते थे।

दिल्ली पुलिस- पिछले साल जनवरी में आप दुबई कब गए थे?
शशि थरूर- मैं 9 और 10 जनवरी 2014 को दुबई गया था।

दिल्ली पुलिस-दिल्ली आने से पहले आप लोग कहां गए थे?
शशि थरूर- 12 जनवरी 2014 को सुनंदा को किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली पुलिस- सुनंदा किम्स से कब छूटीं?
शशि थरूर- 14 जनवरी की दोपहर सुनंदा को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

दिल्ली पुलिस- उसके बाद आप लोग कहां गए?
शशि थरूर- हम लोग 15 जनवरी को दिल्ली आ गए थे और सीधा लीला होटल गए थे।

दिल्ली पुलिस- सरकारी आवास होने के बावजूद सुनंदा को लीला होटल में क्यों रखा गया?
शशि थरूर- घर पर पेंटिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। इसलिए सुनंदा को होटल में रखना पड़ा।

दिल्ली पुलिस- घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था तो आप होटल में क्यों नहीं रुके?
शशि थरूर- क्योंकि सुनंदा बीमार थी और घर में पेंटिंग के केमिकल से उसको नुकसान हो सकता था।

दिल्ली पुलिस- आपके नौकर ने हवाई यात्रा के दौरान आप दोनों के बीच हिंसक झगड़े की बात बताई है। क्या ये सच है?
शशि थरूर- हाफ ट्रुथ (अधूरा सच)

दिल्ली पुलिस- 16 जनवरी को आपके और सुनंदा के बीच क्या हुआ था?
शशि थरूर- ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जो काफी अहम हो

दिल्ली पुलिस- सुनंदा को किस तरह की दवाइयां दी जाती थीं?
शशि थरूर- लंबे इलाज के दौरान उसको नींद न आने जैसी बीमारियां थीं इसलिए डॉक्टरों ने उसे अन्य दवाओं को साथ एल्प्रेक्स देने की भी सलाह दी थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!