बैतूल का रविकांत दिल्ली में गिरफ्तार

नईदिल्ली। नोएडा में बैतूल मध्यप्रदेश के मूलनिवासी रविकांत तिवारी को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रविकांत पर आरोप है कि उसने डेटा एंट्री का काम दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की। हालांकि, आरोपी का कहना है कि जिन कंपनियों से उसे काम मिला, वहां से पेमेंट नहीं हुई है।

एसओ सेक्टर-49 मनोज कुमार यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान बेतुल (एमपी) के रहने वाले रविकांत तिवारी के रूप में हुई है। रविकांत ने 2011 में इंदौर से एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और करीब डेढ़ साल तक एक प्राइवेट एयरलाइन में नौकरी की। पिछले साल अगस्त में उसने सेक्टर-2 के सी ब्लॉक में किराए पर बीपीओ कंपनी खोल ली।

उसने 15 से अधिक लोगों को नौकरी पर रखा और डेटा एंट्री का काम भी शुरू कर दिया। उसने छोटी कंपनियों को डेटा एंट्री का काम देकर उनसे सिक्युरिटी मनी लेकर हड़पना शुरू कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने 14 लोगों से करीब 25 लाख रुपये ठगने की बात कबूल की है। रविवार शाम उसे पुलिस ने बरौला के पास से लैपटॉप समेत गिरफ्तार कर लिया।

रविकांत की ठगी का शिकार हुए शताब्दी एनक्लेव सेक्टर-49 के अनुज उपाध्याय सेक्टर-62 की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपना काम शुरू करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अट्टा में ऑफिस किराये पर लेने के साथ-साथ कुछ लोगों को काम पर भी रख लिया था। रविकांत ने उनसे काम के बदले पिछले साल दिसंबर में 3.80 लाख रुपये सिक्युरिटी मनी के ले लिए।

उसने काम नहीं दिया और बाद में फोन पिक करना भी बंद कर दिया। ऑफिस पहुंचने पर पता चला कि रविकांत ने बिल्डिंग मालिक का 1.40 लाख रुपये का किराया भी नहीं दिया है। रविकांत ने बरौला के ही रहने वाले आकाश शर्मा को डेटा एंट्री का काम देकर 1.50 लाख रुपये ले लिए। काम के बदले में उसने उन्हें 3.15 लाख रुपये का फर्जी चेक थमा दिया।

एसओ ने बताया कि आरोपी के पिता महाराष्ट्र में एक रेलवे स्टेशन पर सीनियर सुपरिंटेंडेंट हैं। रविकांत ने अपनी कंपनी में उन्हें भी डायरेक्टर बनाया हुआ है। आरोपी की एक छोटी बहन एमबीबीएस और दूसरी आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!