होशंगाबाद। बीती रात जिला अस्पताल में नर्स के साथ मरीज द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ शुक्रवार को कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। पैरामेडिकल स्टाफ सहित नर्सेस एसोसिएशन और तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (स्वास्थ्य प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में कलेक्टर संकेत भोंडवे और एसपी एपी सिंह को ज्ञापन सौंपा।
सदस्यों ने अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ को सुरक्षा मुहैया कराने और परिसर में असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नर्सेस एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमिला कनौजिया, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ(स्वास्थ्य प्रकोष्ठ) अध्यक्ष कविता कोसे, जॉर्जिना मसीह, किरण सिंह, योगिता सावरे, अर्चना लाल, रश्मि जैतवार, नीला धुर्वे, शशांक माने, अनिल सोनी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान नसिंüग स्टाफ के कामकाज बंद रखने से ओपीडी भी प्रभावित रही।
सुरक्षा के लिए मिलेंगे गार्ड
ज्ञापन के दौरान सदस्यों ने घटना की सीसी फुटेज को कलेक्टर और एसपी को दिखाया। इस पर एसपी सिंह ने अस्पताल में अभी एक-चार की सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही है। नर्स एसोसिएशन ने अस्पताल में स्टाफ को स्थायी सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर एसपी ने परिसर मे पुलिस चौकी शुरू करने का आश्वासन दिया।
भागने की फिराक में रहा आरोपी
गुरूवार रात घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मेहरबान सिंह कुछ देर बेहोशी का नाटक करता रहा। जब सभी नर्स और स्टाफ के लोग वार्ड से चले गए तो वह वार्ड से भागने की फिराक में था। कर्मचारी आरोपी मरीज पर नजर रखे हुए थे इस कारण वह वार्ड से भाग नहीं पाया। सुबह पुलिस के जवान उसे सिटी कोतवाली लेकर चले गए। टीआई मुकाती ने बताया कि आरोपी मेहरबान सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर और एसपी से चर्चा की है। एसपी ने अस्पताल में एक-चार की सुरक्षा देनेे का कहा है। सुरक्षा गार्डो को भी समझाइश दी गई है।
डॉ. रविकांत शर्मा, सिविल सर्जन