SSC: केन्द्रीय सुरक्षा बलों में 10 हजार नौकरियां

भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से केन्द्रीय सुरक्षा बल के लिए हजारों सिपाही पदों पर भर्ती की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, और एसएसबी में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए केन्द्रीयकृत व्यवस्था के जरिए लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा एवं मेडिकल के आधार पर चयन होगा. आईटीबीपी एवं असम राइफल्स के लिए अलग पदों पर भी भर्ती एसएससी करवाएगा.

कर्मचारी चयन आयोग ने 2013-14 में सिपाही भर्ती परीक्षा में होने वाली परेशानियों और कोर्ट में लगातार परीक्षा से जुड़े वादों के लंबित होने के कारण परीक्षा से किनारा कर लिया था.

2014 में संबंधित विभागों की ओर से सीधी भर्ती के दौरान लगातार आ रहे आरोपों को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कर्मचारी चयन आयोग को फिर से सिपाही भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी है.

एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि उनके क्षेत्र में सबसे अधिक परीक्षार्थी सिपाही भर्ती के लिए दावेदारी करते हैं, मध्य क्षेत्र में लगभग 10 हजार पदों पर चयन होगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!