संविदा डॉक्टर की सेवाएं समाप्त, शेष को नोटिस

अमित शर्मा/झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती रजनी डॉबर ने डॉ. अशोक कुमार गौड संविदा डॉ स्वास्थ्य केन्द्र खवासा द्वारा ड्यूटी पर शराब पीकर आने एवं एनआरएचएम के तहत संचालित कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने, वरिष्ठों के आदेशो की अवहेलना करने एवं बैठको में उपस्थित नहीं होने के कारण सेवाएॅ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

डॉ. कागसिंह कटारा स्वास्थ्य केन्द्र बैकल्दा ब्लाक पेटलावद को एक माह में सेवाओ में सुधार के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही एनआरएचएम के कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने सीएमएचओ के भ्रमण के समय दो दिन से बिना आवेदन एवं सूचना के कार्य पर अनुपस्थित रहने के कारण रंभापुर एएनएम राखी राठौर की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी है एवं दो दिन का वेतन काटने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।

एनआरएचएम के कार्यक्रमों में प्रगति नहीं होने, कार्य के प्रतिलापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण मेघनगर ब्लाक की एएनएम श्रीमती शांति मसीह, गौरली डामोर स्वास्थ्य केन्द्र तलावली, सुपर वायजर रामकन्या कश्यप एवं उदयसिंह नायक को वेतनवृद्धि रोकने संबंधी नोटिस सीएमएचओ झाबुआ द्वारा जारी किया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!