54 प्राचार्यो की वेतन रोकने के निर्देष

सतना। समग्र छात्रवृत्ति के मैपिंग कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देष के बावजूद समग्र छात्रवृत्ति मैपिंग कार्य अत्यंत न्यून होने पर जिले के 54 प्राचार्यो की फरवरी माह मे दिये जाने वाला वेतन रोकने के निर्देष दिये गये है।

जिला शिक्षा अधिकारी सतना एस0के0त्रिपाठी ने जिला कोषालय अधिकारी और उप कोषालय अधिकारियो को पत्र लिखकर जिले के 54 संकुल केन्द्रो के प्राचार्य और छात्रवृत्ति कार्य के प्रभारी लिपिक का वेतन आगामी आदेष तक रोकने का आग्रह किया है। इसके अनुसार संकुल प्राचार्य शासकीय उ0मा0वि0/हाईस्कूल ताला, खोही, महुडर, कन्या अमरपाटन, कन्या मुकुन्दपुर, कन्या रामनगर, बरहना, बैरहना, बगहा, रैंगाव, बालक अमरपाटन, देवदहा, डगडीहा, धवारी, बालक मुकुन्दपुर, नकैला, मिरगौती, कन्या मैहर, गौहानी, त्यौधरी, ब्यंकट नम्बर-2, अमदरा, मगरौरा, नादन, सभागंज, सगौनी, शुकवाह, सिंहपुर, घूरडांग, गोलहटा, नयागाॅव, बालक रामनगर, छिबौरा, कारीगोही, देवराजनगर, करही कला, पाथर कछार, अबेर, जसो मर्यादपुर, सोहावल, गुझवा, नौवस्ता, बडा इटमा, भटनवारा, रिमारी, करसरा, महारानी लक्ष्मीबाई, करही, कोटर, टिकुरिया टोला, इचैल, सितपुरा, बालक, नागौद और हिनौती द्वारा मैपिंग कार्य निर्धारित अवधि मे पूरा नही करने पर वेतन रोकने के निर्देष दिये गये है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!