50 की उम्र में 2nd Wife तलाश रहे थे महात्मा गांधी

महात्मा गांधी के चरित्र पर सवाल हमेशा से उठते रहे हैं। पराई स्त्रियों के प्रति उनके झुकाव पर ही अक्सर बवाल मचते रहे हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते थे कि महात्मा गांधी 50 की उम्र में इकतरफा प्यार में पड़ गए थे। इधर आजादी का आंदोलन और उधर आंदोलन की मीटिंग के नाम पर प्यार की पींगे बढ़ाई जा रहीं थीं।


वो भी किसी और से नहीं बल्कि रवींद्रनाथ टैगोर की भांजी सरलादेवी से। महात्मा गांधी इस कदर पगलाए हुए थे कि उनसे शादी करना चाहते थे।

गांधीजी के 71 वर्षीय पोते राजमोहन गांधी ने अपनी एक पुस्तक में लिखा है कि अपनी विवेकबुद्धि के लिए प्रख्यात महात्मा गांधी विवाहित और चार संतानों के पिता होने के बावजूद भी सरलादेवी के प्रेम में पड़ गए थे। इतना ही नहीं, वे सरला से शादी करने के लिए भी तैयार हो गए थे। सरलादेवी गांधीजी की पत्नी कस्तूरबा की तुलना में काफी प्रतिभाशाली और बुद्धिमान थीं और वे स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय थीं।

जब समझाने के बाद भी महात्मा नहीं माने तो परिवार और राष्ट्रहित के लिए सरलादेवी पर गांधीजी से संबंधों पर पूर्ण विराम लगाने का दबाव डाला गया। राजमोहन के अनुसार गांधीजी का यह प्रेम प्रकरण सीक्रेट नहीं था, बल्कि यह बात दोनों परिवारों में सबको मालूम थी। हालांकि यह बात अलग है कि सरलादेवी ने अपनी आत्मकथा में इस बात का जिक्र नहीं किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!