सेल्फी का जुनून ने ली 3 स्टूडेंट्स की जान

नईदिल्ली। चार छात्र चलती ट्रेन के सामने सेल्फी क्लिक करके इस सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करना चाहते थे, लेकिन इस एडवेंचर में उनमें से तीन को अपनी जान गंवानी पड़ गई. सोमवार को तीनों दोस्त ट्रेन के नीचे आ गए.

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक घटना कोसीकला के पास मथुरा रेलवे ट्रैक की है और सुबह करीब 9:30 यह हादसा हुआ. इस चारों में से अनीश नाम का दोस्त बच गया. उसने पुलिस को बताया कि चारों दोस्त रिपब्लिक डे के मौके पर ताजमहल देखने के लिए आगरा जा रहे थे.

चारों कार से आगरा जा रहे थे, उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास कार रोकी और चलती ट्रेन के सामने सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की. इस घटना में जिन तीन दोस्तों की मौत हुई उनकी पहचान याकूब, इकबाल और अफजल के नाम से हुई है. तीनों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी. याकूब मुरादाबाद का रहने वाला था, जबकि इकबाल फरीदाबाद का और अफजल नई दिल्ली का रहने वाला था। तीनों छात्रों की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है.

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!