नईदिल्ली। यहां हम सीधे आपके सामने पेश कर रहे हैं कड़कड़ाती दिल्ली के 3 गर्मागर्म बयान जिन्होंने दिल्ली की राजनीति में तेज उबाल ला दिया है।
अब बीजेपी को तलाक नहीं दूंगी: शाजिया
आम आदमी पार्टी की टिकट पर पिछले चुनाव में मात खाने वाली शाजिया इल्मी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। किरन बेदी के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद ही अरविंद केजरीवाल की दूसरी अहम सहयोगी शाजिया इल्मी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इसी मौके पर संगीतकार आनंद राज आनंद ने भी बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया।
शाजिया इल्मी ने दिल्ली के बीजेपी ऑफिस में पार्टी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और दिल्ली इंचार्ज प्रभात झा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का कमल छपा मफलर गले में पहन लिया।
इस मौके पर इल्मी ने कहा कि वह जीवनभर के लिए बीजेपी में शामिल हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मन नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं सच्चे दिल से आपको बता रही हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती। मुझे उम्मीद है कि संगठन मेरी इस इच्छा का सम्मान करेगा और मुझे ऐसे ही रखेगा।' इल्मी ने कहा कि मैंने पहले बीजेपी विरोधी बयान दिए हैं लेकिन अब मैंने नरेंद्र मोदी को एक नई नजर से देखा है।
इससे पहले शुक्रवार सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद शाजिया ने मीडिया के सामने इसकी पुष्टि कर दी। शाजिया बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर गई थीं। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छी भेंट रही। उन्होंने मेरा जोरदार स्वागत किया। मैं जल्दी ही बीजेपी में शामिल होऊंगी।'
शाजिया ने पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें प्रशासन का लंबा तजुर्बा है और वह बेहतरीन प्रशासक रही हैं, जिसका पार्टी को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग कर रहे हैं कि यह बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक है और मुझे भी ऐसा ही लग रहा है।
मोदी ने मोह लिया मेरा मन: बेदी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी और आम आदमी पार्टी की नेता रही शाजिया इल्मी का दिल्ली बीजेपी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी में कल शामिल हुईं किरण बेदी आज शाम जब पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचीं तो उनका ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान किरण बेदी और शाजिया इल्मी ने एक दूसरे को फूलमालाएं पहनाईं। प्रदेश अध्यक्ष ने बेदी को कल बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी में शामिल होने के समय खींची गई एक फोटो भेंट कीं।
इस मौके पर किरण बेदी ने कहा कि ये परिवर्तन का दिन है। एक साल में हमने बहुत कुछ खोया है। पिछली बार डॉ. हर्षवर्धन की बात नहीं मानी थी। हम राजधानी को स्वच्छ दिल्ली बनाएंगे। दिल्ली देश का दिल है। हम सामाजिक परिवर्तन करेंगे, हर परिवार के लिए काम करेंगे। सबसे पहले झुग्गियों को स्वच्छ बनाएंगे। दिल्ली में महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। बेटी को बहादुर और बेटे को समझदार बनाएंगे।
किरण बेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा मन मोदी जी को सुनकर बदला। जो लीडरशिप मोदी जी में है वही तो मेरे मन में भी है। मैं बस जेल चलाती थी, मोदी जी देश चलाते हैं। लेकिन मोदी जी जैसी ऊर्जा मुझमें नहीं है।
मोदी, बेदी और इल्मी नहीं चाहते आम आदमी की सरकार
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने किरण बेदी और शाजिया इल्मी के भाजपा में शामिल होने पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने किरण बेदी, पीएम मोदी और शाजिया इल्मी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आम आदमी सत्ता में आने वाला है तो इन लोगों को यह सुहा नहीं रहा है।
केजरीवाल ने किरण बेदी पर सवाल उठाया है कि आम आदमी की लड़ाई को उन्होंने कमजोर किया है। केजरीवाल ने पीएम को भी आडे हाथो लिया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रामलीला मैदान से और आज किरण जी और शाजिया ने भी कहा कि हम 'नकारात्मक' राजनीति कर रहे हैं। जब देश को लूटने वाले सत्ता में आते हैं तो कोई कुछ नहीं कहता पर जब आम आदमी सत्ता में आने वाला है तो आपको सुहाता नहीं?
दिल्ली की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने किरण बेदी को मैदान में उतारकर दिल्ली की सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में भाजपा के पास नेता की कमी के चलते जमकर हमला बोलती रही थी। ऐसे में भाजपा ने किरण बेदी को भाजपा का नया चेहरा बनाकर मैदान में उतारा है जिसके बाद आम आदमी पार्टी चारो खाने चित्त नजर आ रही है