नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस की प्रत्याशी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के पास कुल 1078.50 ग्राम सोने के जेवर हैं जिसकी कीमत लगभग 36 लाख 75 हजार है। कुल संपत्ति की कीमत 2.90 करोड़ रुपये है। पर्चा दाखिल करते समय दिए गए हलफनामे में शर्मिष्ठा ने बताया कि उनके पास 46 हजार नकद और दो लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी भी है।
करीब चार लाख कीमत की फोर्ड फ्यूजन गाड़ी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जमीन है। गुड़गांव में दुकान और उत्तराखंड के रानीखेत में एक रिहाइशी मकान है। पेशे से नृत्यांगना शर्मिष्ठा के पास ग्रेटर कैलाश में खुद का मकान भी है।
