फरीदाबाद। मध्यप्रदेश में रहने वाले एक युवक ने फेसबुक के जरिए यहां के सैक्टर 15 में रहने वाली एक युवती से दोस्ती गांठ ली। कुछ ही दिनों में युवक ने उसे झांसे में लेकर शादी करने की इच्छा जता दी।
युवती शादी के लिए तैयार हुई तो आरोपी शादी से पहले उससे बिजनेस करने के लिए रुपयों की मांग करने लगा। आरोपी पर भरोसा कर युवती ने पहले उसके पिता के नाम पर 41 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट भेज दिया। कुछ दिनों बाद युवती अपने बैंक खाते से करीब 8 लाख रुपए युवक के खाते में स्थानांतरित करवा दिए।
युवक की नीयत का पता चलने पर युवती ने रुपए लौटाने की मांग की तो वह अश्लील संदेश भेज कर उसे परेशान करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सैक्टर 15 में रहने वाली गीता (बदला हुआ नाम) ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका परिवार शहर में अपना व्यवसाय चलाता है। वह समय बिताने के लिए नियमित रूप से फेसबुक का इस्तेमाल करती है।
गत मई 2014 में उसकी फेसबुक के माध्यम से मध्यप्रदेश निवासी अभिषेक नामक युवक जान पहचान हो गई।दोनों फेसबुक माध्यम से अक्सर बात करने लगी। कुछ ही दिनों अभिषेक ने उसके साथ गहरी दोस्ती गांठ ली। एक दिन अभिषेक उसके साथ शादी करने की इच्छा जताने लगा। वह भी शादी करने के लिए तैयार हो गई। तभी अभिषेक ने उसे बताया कि वह बेरोजगार है।