मुरैना/जौरा। नगर परिषद जौरा के जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों के प्रति कितने सजग हैं, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि गरीब एवं बेसहाराओं के लिये विगत लगभग एक बर्ष पूर्व आये कम्बल नगर परिषद के गोदाम में कैद हैं, ये कम्बल गरीब, बेसहारा एवं भिखारियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिये निशुल्क वितरित किये जाने थे, लेकिन नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को शायद इस काम के लिये अभी तक फुर्सत नहीं मिली है।
जनप्रतिनिधियों के इस लापरवाही पूर्ण आचरण से भाजपा के सेवा के लिये राजनीति करने के दावों पर भी सवालिया निशान इसलिये लगना शुरू हो गये हैं क्यों कि परिषद में भाजपा के अध्यक्ष सहित पार्षदों का भी बहुमत प्राप्त है।
जानकारी के अनुसार विगत वर्ष विधायक जौरा सूबेदार सिंह सिकरवार के प्रयासों से गरीब एवं बेसहारा लोगों को ठण्ड से बचाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद जौरा को लगभग डेढ़ सौ कम्बल गरीब एवं बेसहारा एवं वृद्ध जनों को वितरित किये जाने के लिये उपलब्ध कराये गये थे। उपरोक्त कम्बल तभी से निकाय के स्टोर में बंद हैं।
वर्तमान में जब अंचल में भारी शीतलहर का प्रकोप जारी है। गरीब एवं बेसहारा लोग ठण्ड से पीडि़त हो रहे हैं। उस समय भी उपरोक्त कम्बल निकाय के स्टोर में बंद होने से निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी गण भी जन मानस में आलोचनायें झेलने को मजबूर हैं।
भोपाल समाचार ने जब कम्बल वितरित नहीं किये जाने के पीछे की दास्तान टटोलने का प्रयास किया तो निकाय कर्मचारियों ने बताया कि उपरोक्त कम्बलों को अभी वितरित नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि ये कम्बल नव निर्वाचित परिषद के शपथ ग्रहण किये जाने के बाद वितरित किये जाने की योजना है ताकि नई परिषद को इसका श्रेय मिल सके। यही बजह है कि निकाय के जनप्रतिनिधि इस संबंध में मौन साधकर बैठ गये हैं।
अभी तय नहीं है शपथ का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार अभी अंचल में सर्दी के कारण जहां तापमान शून्य डिग्री को छूने को बेताव हैं,एवं लोग भारी शीतलहर के कारण मौत के मुहाने पर खड़े हैं तब जरूरत के समय पर उनके लिये आये कम्बल वितरित नहीं किये जाने से गरीब एवं बेसहाराओं की मुश्किल बढ़ गई है और लोग शीत लहर के कारण बेहाल हैं। भारी सर्दी के कारण जब गरीबों के लिये कम्बल उनकी जान बचाने बाला साबित हो सकता है तब उन्हें कम्बल वितरित नहीं किये जाकर एक एसे कार्यक्रम में जो अभी तक तय ही नहीं है के अबसर पर कम्बल वितरित किये जाने की योजना को महज श्रेय लेने के लिये सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन किसी भी रूप में उचित नहीं मान रहे हंै।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
गत बर्ष नगरीय निकाय को समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब एवं निराश्रितों को वितरित किये जाने के लिये लगभग 150 कम्बल प्राप्त हुए थे, जो निकाय के स्टोर में रखे हैं। पिछले बर्ष बिलंव से प्राप्त होने एवं उस समय सर्दी कम होने के कारण कम्बल वितरित नहीं किये गये। अब इसके लिये निकाय द्वारा सूची तैयार कर ली गई है। जल्दी ही निकाय की ओर से संभत: नई बर्ष की अगवानी में ये कम्बल जरूरतमंदों को बांटे जायेेंगे।
योगेन्द्र सिंह तोमर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जौरा
गत बर्ष समाज कल्याण विभाग से प्राप्त कंबल गरीबों को वितरित किये जाने के लिये कर्मचारियों से सूची तैयार करने को कहा है। शीघ्र ही जरूरतमंदों को उपरोक्त कम्बल वितरित कर दिये जायेंगे।
राजेश वर्मा
अध्यक्ष नगर परिषद जौरा
निकाय में प्राप्त कंबल गरीबों को जल्दी ही वितरित हों,इसके लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कई बार अनुरोध कर चुके हैं। जरूरत के समय गरीबों को कम्बल वितरित नहीं किये जाने से निकाय की छवि भी प्रभावित हो रही है,हमारा प्रयास है कि एक जनवरी तक सूची तैयार कर कंबल वितरित कर दिये जायें।
राजेश गोयल
पार्षद वार्ड क्रमांक 11 गत परिषद
गरीबों को वितरित होने के लिये आये कंबल शीघ्र ही उनको बांटे जायेंगे। कर्मचारी इसके लिये सूची तैयार कर रहे हैं।
विजय वर्मा
पार्षद वार्ड क्रमांक 6
वर्तमान में भारी सर्दी के कारण लोग परेशान हैं,कई गरीब लोग तो खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। एसे समय जब पारे का न्यूनतम स्तर 03 डिग्री सैल्सियस तक पहुंंच गया है एसी आवश्यकता के समय निकाय द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल तुरंत वितरित किये जाने चाहिये।
सोनू गर्ग
सामाजिक कार्यकर्ता