ग्वालियर। लोकायुक्त डीएसपी सुरेन्द्र राय शर्मा ने भ्रष्टाचार के मामले में मदद करने के लिये कृषि उपज मंडी बैराड़ के सचिव योगेन्द्र भार्गव से 2 लाख रूपये की रिश्वत ली बाद में शिकायत की धमकी पर घर बुलाकर वापिस कर दिये।
श्री नावलेकर से की गई शिकायत में केदारी लाल वैश्य ने बताया कि 5 अगस्त 2014 को कृषि मंडी बैराड़ के सचिव योगेन्द्र भार्गव के घर छापा मारकर अनुपातहीन सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया था। मामले में लोकायुक्त डीएसपी सुरेन्द्र राय शर्मा ने योगेन्द्र भार्गव को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने का भय दिखाकर 2 लाख की रिश्वत ले ली थी।
श्री भार्गव ने सारी बात अपने मित्र वैश्य को बताई। उन्होंने बातचीत की रिकाॅर्डिंग कर प्रमाण सहित शिकायत लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर व एसपी संतोष सिंह गौर से की। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। उधर डीएसपी ने ऐसी किसी बातचीत से और रिश्वत लेने से इन्कार किया है।