ग्वालियर। बोहड़ापुर इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक के बाद कई वारदातों को अंजाम दिया। 2 मामलों में 2 व्यापारियों को गोली मारी, जबकि एक अन्य मामले में एक पुलिस अधिकारी को चौकी में घुसकर मारा।
रात्रि करीब 9 बजे 3 बदमाशों ने 45 मिनट में करीब 14 गोलियाँ चलाकर बोहड़ापुर थाने में तैनात एएसआई आरके गौतम को शब्दप्रताप आश्रम के सामने पुलिस चौकी में घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी।
पहले बदमाशों ने पिस्टल तानकर सरकारी पिस्टल मांगी एएसआई द्वारा पहले विरोध किया गया बाद में चौकी से बाहर निकलकर बदमाशों के हाथ भी जोड़े और बचने के लिये दौड़ लगा दी, 52 वर्षीय दरोगा को बंसल हाॅस्पीटल के पास घेर कर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर सरकारी पिस्टल लेकर चले गये।
इससे पूर्व बहोड़ापुर तिराहे पर अनूप गोयल की किराने की दुकान पर दो युवकों ने पहुंचकर गल्ले में झपट्टा मारकर 10 हजार की नगदी लूट ली। विरोध करने पर अनूप को बदमाशों ने पिस्टल निकालकर छाती में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर घायल है। बचाने के लिये आये गुर्जर हाॅस्पीटल के कंपाउडर एसएस चैहान को पैर में बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और पैदल भाग निकले, इसके बाद बदमाशों ने विकास नगर में हिमांशु मेडीकल स्टोर में पहुंचकर दुकानदार से दवा मांगी, दुकानदार द्वारा जल्दी की कहने पर संचालक रोबिन गुप्ता को दो गोली मारी और भाग गये, एक गोली जबड़े में दूसरी कमर में लगी है।
केवल 45 मिनट में हुई ताबड़तोड़ बारदातों से पुलिस में खलबली मच गई। आईजी आदर्श कटियार व एसएसपी संतोष सिंह ने मोर्चा संभालकर चारों तरफ नांके बंदी कराई, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये। पुलिस इस मामले में स्मैक के नशेड़ियों व दुश्मनी तथा अन्य एंगलों पर ध्यान रखकर तलाश कर रही है, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गंभीर घटना बताते हुये, पुलिस के लिये चुनौती माना हैं। अज्ञात बदमाशों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई है।