ग्वालियर। शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे के रेडीमेड व्यापारी रामकुमार उर्फ रामू 35 पुत्र स्व. मनीराम नगरिया को बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर गोली मारकर फरार हो गये, व्यापारी को गंभीर अवस्था में पहले झांसी फिर ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनारा एसओ परमानन्द शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायल व्यापारी के लिये ब्लड की व्यवस्था करवाई। गोली कांड को लेकर व्यापारियों ने साथी व्यापारी के समर्थन में पूरा बाजार बंद रखा, व्यापारियों की मांग है कि फरार बदमाशों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे, व्यापारी की हालत गंभीर बताई जाती है।
तेल मिल में चोरी, बिजली घर कैशियर की कटी जेब
ग्वालियर। डबरा जवाहरगंज कटारिया चैराहे के पास मुख्य मार्ग पर स्थित गुरूमुख हुकवानी पुत्र श्री चैइथराम के तेल मिल पर अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर गल्ले में रखे डेढ़ हजार रूपये नगद, इन्वर्टर, हैंड ग्राइडिंग मशीन व दो टीन तेल तथा अन्य सामान चोरी कर ले गये, बताया गया कि चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण रात्रि गश्त कम था, इस कारण चोरों ने कलाकारी कर ली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य घटना में डबरा की सब्जी मंडी के पास दिलीप श्रीवास्तव नामक बिजली घर के कैशियर की जेब से अज्ञात जेब कट ने 18 हजार रूपये एवं कुछ रसीदें भुगतान की निकाल लीं जो पैसों के साथ रखी थीं। दिलीप ने घटना का आवेदन थाने में दे दिया है।