केसली। मप्र शिक्षक संघ के आहवन पर विकासखण्ड इकाई के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों द्वारा जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम तहसीलदार केसली ऐ.के.श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी हिमांशु चौबे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसली में हथियार लिए आसामाजिक तत्वों ने विद्यालय के अंदर प्रवेश कर छात्रों से मारपीट की एवं पदस्थ शिक्षकों के साथ अभद्रता कर दहशत फैलाई इसकी सभी शिक्षक घोर निंदा करते हैं एवं उल्लेख किया गया कि ऐसे लोगों के खिलाफ जिन्होंने विद्या के मंदिर में प्रवेश कर इस घटना को अंजाम दिया। मप्र शिक्षक संघ के आहवन पर नगर के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने शीघ्र एवं कठोर कार्यवाही करने की माँग की है । एवं सुरक्षा को ध्यान को ध्यान में रखते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। विकासखण्ड इकाई के समस्त शिक्षकों ने हमलावरों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने की माँग की है।