पेड़ पर लटकी मिली हवलदार के बेटे की लाश

shailendra gupta
भोपाल। पुलिस विभाग में सेवारत हवलदार भगवानदास के 14 वर्षीय बेटे कृष्णा की लाश एक पेड़ पर केबल वायर से झूलती हुई मिली। हवलदार का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है परंतु सीएसपी का कहना है कि हत्या के कोई निशान नहीं मिले हैं।

एस-3, गोविंदपुरा पुलिस लाइन निवासी भगवानदास राज नेहरू नगर पुलिस लाइन में हवलदार हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा कृष्णा राज हीरोज कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र था। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कृष्णा घर से खेलने के लिए निकला था। उसकी दादी ने कृष्णा को शाम करीब पांच बजे भेल स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स की ओर जाते देखा था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। शाम करीब सात बजे घर लौटे भगवानदास ने भी उसे तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। बुधवार सुबह उसकी लाश स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के पिछले हिस्से में एक बबूल के पेड़ पर लटकी मिली। सूचना पर गोविंदपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुदकुशी नहीं कर सकता कृष्णा
भगवानदास का कहना है कि कृष्णा खुदकुशी नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। उनका तर्क है कि लाश पेड़ की जिस टहनी पर लटकी मिली है, उसकी ऊंचाई कृष्णा की ऊंचाई के बराबर है। उसके पैर भी जमीन को छू रहे थे। महज कुछ घंटों में किसी भी लाश का वजन इतना नहीं बढ़ जाता, जिससे टहनी नीचे लटक जाए। हालांकि, गोविंदपुरा सीएसपी डॉ. शिवदयाल का कहना है कि घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। कृष्णा के कपड़े और चप्पल भी व्यवस्थित थीं। यदि मामला हत्या का होता तो घटनास्थल पर ऐसे निशान मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से घटना की जांच करेगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!