पांढुरना। विकास खण्ड पांढुरना में मप्र राज्य अध्यापक संघ शाखा पांढुरना के तत्वावधान में अध्यापकों की एक आवश्यक बैठक 26 दिसम्बर शुक्रवार को दोप. 11:30 बजे शासकीय लाल बहादूर शास्त्री प्राथमिक शाला, पांढुरना में आयोजित की गई है।
इस बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्ष किया जावेगा। बैठक में विकास खण्ड के समस्त अध्यापक सं.शा.षि. संवर्ग से विज्ञप्ति के माध्यम से उपस्थित रहने का आव्हान किया गया है।
इस आशय की जानकारी संगठन के प्रवक्ता दिनेश डोंगरे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। संघ के अध्यक्ष उमेष बिंझाडे, सचिव रामगोपाल भोयर, गणेष दुःखी, जनार्दन खवसे, दषरथ पठाडे, रमेष पाटिल, मो.युनूस शेख, नरेन्द्र बाम्बल, मोहन किनकर, प्रवीण षिवहरे, नरेन्द्र हिवसे, वसंता तुमडाम, नामदेव उमाठे, रत्नाकर वालके, सुरेष डिगर्से, गणपत कावल, गणपती बोबडे आदि ने विकास खण्ड के समस्त अध्यापकों से बैठक में उपस्थित रहने हेतु आव्हान किया है।