मप्र के नए एडवोकेट जनरल रवीश कुमार अग्रवाल

भोपाल। वरिष्ठ अधिवक्ता रवीश कुमार अग्रवाल प्रदेश के नए एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवीश कुमार के नाम पर सहमति दे दी है। राज्य सरकार जल्दी ही अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी करेगी।

शिवराज सरकार के कार्यकाल में रविनंदन सिंह के बाद पिछले पांच साल से आरडी जैन यह जिम्मेदारी निभा रहे थे।  मंत्रालय सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य कारणों से जैन को इस पद से मुक्त किया जा रहा है। एक वजह यह भी है कि हाईकोर्ट में सरकार से संबंधित केसों की संख्या पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ती जा रही थी।

इसे ध्यान में रखकर ही सरकार नए एडवोकेट जनरल की तलाश कर रही थी। विधि विभाग ने इस पद के लिए रवीश कुमार के अलावा नमन नागरथ का नाम भी प्रस्तावित किया था। रवीश छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार में एडवोकेट जनरल रह चुके हैं और पिछले सात साल से जबलपुर हाईकोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे हैं। वहीं नागरथ को शिवराज सरकार ने ही डिप्टी एडवोकेट जनरल बनाया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से लगभग डेढ़ साल पहले इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!