जबलपुर/मध्यप्रदेश। एक 10 वर्षीय मासूम बालिका को डरा धमकाकर उसके साथ अश्लील हरकतें एवं छेड़छाड़ करने वाले छोटू नेपाली को जिला अदालत ने पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना मध्यप्रदेश के जबलपुर की है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र राय की अदालत ने छोटू नेपाली को लैंगिक अपराधों में बाल संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत उक्त सजा सुनाते हुए छह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।