पड़ौसियों ने पकड़ा चोर, फायरिंग से भी नहीं डरे

shailendra gupta
भोपाल। अटलजी कहा करते थे कि आप अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ौसी नहीं, इसलिए पड़ौसियों से रिश्ते हमेशा अच्छे होने चाहिए। महिला बाल विकास विभाग के अकाउंटेंट पवन निगम को ये रिश्ते काफी काम आए। उनके सूने मकान में घुसे चोरों को पड़ौसियों ने दबोच लिया। चोरों ने फायरिंग भी की लेकिन पड़ौसी डरे नहीं और आपरेशन सफल रहा।

ईदगाह हिल्स की नीलकंठ कॉलोनी में रहने वाले पवन निगम महिला एवं बाल विकास में अकाउंटेंट हैं। वे एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने परिवार समेत पुणे गए हैं। उनके पड़ोसी रंजीत सिंह राजपाल ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे दो बदमाश निगम के घर में दाखिल हुए थे। उन्होंने निगम के किराएदार राजेश जैन के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।

आहट होने पर राजेश ने इसकी सूचना निगम को देने के साथ शोर मचाया। इस बीच निगम ने भी फोन कर यह बात रंजीत को बता दी। रंजीत जैसे ही उनके घर पहुंचे, दोनों बदमाश बाउंड्रीवॉल पर चढ़ गए। घबराहट में एक अंदर की ओर कूद गया, जबकि दूसरे ने मकान के बाहर छलांग लगा दी।

बाउंड्रीवॉल के अंदर की ओर कूदे बदमाश पर मैंने प्लास्टिक के पाइप से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। मैंने पकड़ने की कोशिश की तो उसने कट्टे से फायर कर दिया। गोली बिजली के मीटर पर लगी। इस बीच बदमाश भाग निकला।
रंजीत सिंह

बदमाश सड़क की ओर भाग रहा था। मैंने उसे दबोच लिया। उसने चाकू से मुझ पर हमला करना चाहा, लेकिन मैं उसके पैरों से लिपट गया। फिर उसे गिरा कर मैंने मारना शुरू कर दिया। तब तक रंजीत भी आ गए और हमने उसे दबोच लिया।
कालू सरदार

बहादुरी को मिलेगा इनाम
एसपी ने बताया कि रंजीत की सतर्कता से एक शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इसके लिए उन्हें आईजी की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, तीन दिन पहले मशहूर जादूगर आनंद के शो में घुस रहे चोरों को पकड़वाने वाले सुरक्षा गार्ड को भी इनाम दिया जाएगा।

झांसी से आया था भोपाल में चोरी करने
एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना के मुताबिक आरोपी अजीम खान झांसी का रहने वाला है। वह काजी कैंप निवासी अफरोज के साथ चोरी करने वाला था। उन्होंने बताया कि रंजीत की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और पवन निगम की सूचना के आधार पर चोरी की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!