भिंड। जिले में एक बार फिर खाद के लिये मारामारी शुरू हो गई है। जिले में कई दिनों से खाद नही होने के चलते किसान खाद के लिये परेशान था लेकिन आज जिले में खाद पंहुचने पर खाद के लिये किसान फिर से थाना परिसरों में लाईन लगाये ख़डा हुआ है। प्रशासन किसान को एक किताब पर दो बोरी खाद उपलब्ध करवा रहा है।
जिससे किसानों के सामने बडा संकट खडा है जिस किसान को दस अथवा बीस बोरी की जरूरत है वह हर दिन खाद के लिये लाईन में लग कर खडा होता है औऱ दो बोरी खाद ले कर खेत में डालने जाता है फिर दूसरे दिन लाईन में खडा होना पडता है. कई किसान तो खेती बोने के बाद घर से बाहर जीविका के लिये चले जाते है उनके बच्चे खाद के लिय पढ़ाई छोड लाईन में लगे देखे जा सकते है।
सरकार ने थोडी सी मात्रा मे खाद उपल्बध करवा तो दिया है लेकिन अभी भी कई सैकडा टन खाद की आवश्यकता है। शासन जल्दी समुचित आपूर्ती कर खाद संकट समाप्त करने की बात कर रहा है।