रोहतक। रोहतक में चलती बस में छेड़खानी के चलते 2 बहनों द्वारा 3 युवकों की पिटाई के मामले में बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन उसके बाद दोनों बहनों के 2 विडियो और सामने आए जिसमें भी दोनों बहने युवकों की पिटाई करती नजर आ रहीं हैं जिसके बाद उन पर ही कई सवाल खड़े हो गए।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र इस मामले के विरोध में होर्डिंग्स लेकर सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया वहीं रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने भी सोनीपत डिपो को ताला लगाया और हड़ताल पर चले गए हैं। कंडेक्टर और ड्राइवर की बहाली करने की मांग उठाई जा रही है।