2 दर्जन परिवार अपने ही देश में हुए शरणार्थी: कोस रहे हैं शिवराज को

ग्वालियर। यहां के 2 दर्जन परिवार सीएम शिवराज सिंह चौहान को कोस रहे हैं जिन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान कहा था कि किसी का घर नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन प्रशासन ने मुरार में आपातकाल के हालात बना 2 दर्जन मकान तोड़ डाले और अब ये 2 दर्जन परिवार अपने ही शहर में शरणार्थियों की तरह यहां वहां शरण लिए हुए हैं।

गणेश कालौनी के लोगों ने तुड़ाई का विरोध करते हुये मुरार सर्किट हाउस में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का घेराव किया। पीड़ित लोग प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने 5 लोगों को राज्यपाल से मिलने भेज दिया।

राज्यपाल ने नगरीय निकाय मंत्री से समस्या का हल निकालने के लिये पत्र लिखने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। सर्किट हाउस में लोग गेट को घेरकर बैठे थे, प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में लोगों ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन पर अत्याचार के आरोप लगाये हैं।

पत्र में लिखा है कि हम लोगों ने लोकसभा, विधानसभा, नगर निगम चुनाव में भाजपा को जिताया है, इसके बाद इस तरह का व्यवहार हमारे साथ किया जा रहा है। मोदी सर प्लीज आपसे हमें बहुत आशा है, हमारी समस्या दूर करें।

कार्यवाही के विरोध में काँग्रेसी नेताओं ने जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह पूर्व विधायक रमेष अग्रवाल, चन्द्रमोहन नागौरी, षम्मी षर्मा, बीरेन्द्र तोमर आदि ने निगम आयुक्त से मिलकर कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुये, पीड़ितों को मुआवजा देने हेतु ज्ञापन दिया। 70 वर्शीय वृद्ध महेष षर्मा तथा 30 लाख में मकान खरीदने वाले मान सिंह भदकारिया तथा अन्य पीड़ितों के परिवार की जीवन भर की कमाई अधिकारियों की तानाषाही की भेंट चढ़ गई।

मुरार नदी के कथित जीर्णोधार में सैकड़ों लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया। अजय गुप्ता निगम आयुक्त ने अब विरोध बढ़ते देखकर विस्थापन से पहले तुड़ाई न होने की बात कही है। काष यह अधिकारी यह निर्णय पहले ले लेते तो इतने लोगों की जीवन की कमाई नश्ट नहीं होती। लोगों में गुस्से के साथ आक्रोष है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!