ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में सुरेश अग्रवाल दाल बाजार निवासी के अग्रसेन कोल्ड स्टोरेज में 6-7 डकैतों ने चौकीदार और मुनीम को बंधक बनाकर कोल्ड स्टोरेज का ताला बड़ी कैचियों और अन्य चीजों से काटकर करीब 60 लाख रूपये का लोंग, इलायची, छोटा हाथी लोडिग वाहन में भरकर ले गये।
इस दौरान रात्रि 12:00 बजे करीब पहुंचे बदमाशों ने मुनी हरीराम गुप्ता और चौकीदार शैलेन्द्र सिंह तोमर को कट्टे दिखाकर कब्जे में कर कमरे में बंद कर लिया। फोन के तार निकाल कर मोबाइल छीन लिये, करीब 1 घंटे में वहां रखी लोंग और इलायची के बोरे भरकर गायब हो गये। करीब साढ़े आठ घंटे बाद एसआई आर.के. मालवीय ने पहुंचकर घटना देखकर आला अधिकारियों को बताया। पुलिस इस मामले में कोल्ड स्टोरेज से जुड़े किसी हम्माल या अन्य व्यक्ति पर संदेह कर रही है। क्योंकि जिस ढंग से डकैती हुई है, उस ढंग से कोई जानकार आदमी ही कर सकता है।