भोपाल| भोपाल रेलवे स्टेशन से बुक कराए गए रिजर्व टिकट को वापस करने वाले यात्रियों के लिए वहां अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित शताब्दी के करंट काउंटर (नंबर छह) पर भी यह टिकट वापस कर रिफंड लिया जा सकेगा। स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस पर टिकट लौटाने की व्यवस्था भी जारी रहेगी।
इन दिनों कोहरे के कारण ट्रेन लेट हो रही हैं। इससे बड़ी संख्या में यात्री अपने टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। स्टेशन के मैनेजर प्रदीप सिंह ने बताया कि इस काउंटर पर केवल भोपाल स्टेशन से बुक कराए गए टिकट ही वापस किए जा सकेंगे।
रिफंड होता है किराया
ट्रेनतीन घंटे से अधिक लेट होने पर टिकट कैंसिल कराने वाले यात्री पूरा किराया वापस ले सकते हैं। ट्रेन इससे कम लेट होती है तो यात्री को 50 फीसदी किराया ही वापस मिलता है। इसी तरह लेट होने वाली ट्रेन संबंधित स्टेशन से निकल जाए तो भी यात्रियों को 50 फीसदी रिफंड मिलता है।