भोपाल| राजधानी में आगामी 5 जनवरी से गाय का दूध पैकेट में मिलने लगेगा। मप्र राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम ने गाय के दूध को पैकेट में बेचने के लिए माॅडर्न डेयरी फार्म तैयार किया है। यहां से रोजाना एक हजार लीटर दूध शहर में सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए प्लांट का ट्रायल 19 दिसंबर से शुरू होगा।
कुक्कुट विकास निगम के एमडी डॉ. एचबीएस भदौरिया ने बताया कि यह दूध आधा और एक लीटर के पैकेट में बेचा जाएगा। यह दूध 36 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इन पैकेट को ग्राहकों तक नियमित पहुंचाने का जिम्मा डेयरी फार्म के कर्मचारियों का होगा।