भोपाल में फिर रिसी गैस, सैंकड़ों प्रभावित, 41 भर्ती, 3 गंभीर

0
भोपाल। SPECIALITY ORGANICS PVT. LIMITED के मंडीदीप स्थित फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस ने एक बार फिर भोपाल की रूह कंपा कर रख दी। इस जहरीली गैस से प्रभावित हुए 41 लोग तुरंत बेहोश गए, 3 अभी तक गंभीर है।

मप्र की राजधानी भोपाल और गैस का रिश्ता रुह कंपा देने वाला है। एक साथ 10 हजार लोगों की मौत यहीं पर गैस रिसाव के कारण हुई थी। बीते रोज फिर मण्डीदीप की एक प्रिजर्वेटिव फैक्ट्री से गैस रिसाव हो गया। सैंकड़ों लोग प्रभावित हुए। 41 गंभीर प्रभावितों को भर्ती कराया गया है।

पेंट प्रिजर्वेटर बनाने वाली मंडीदीप की स्पेशिएलिटी आर्गेनिक फैक्टरी में शनिवार दोपहर 12:50 बजे क्लोरीन गैस का सिलेंडर फट गया। सिलेंडर से रिसी गैस के संपर्क में आने से नजदीक की बैटरी बनाने वाली गोयल फैक्टरी के 37 कर्मचारी बीमार हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया जबकि मंडीदीप के एक अस्पताल में भर्ती बाकी 34 लोगों में से देर रात 18 को छुट्‌टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 50 मिनट तक गैस की गंध आती रही।

फैक्टरी के डायरेक्टर दीपक जोयशा के अनुसार, कारखाने में 90-90 किलो के पांच सिलेंडर रखे थे। इन्हीं में से एक से गैस का रिसाव हुआ। सिलेंडर से गैस रिसती देख दो कर्मचारियों ने सिलेंडर को पानी के टैंकर में धकेल दिया। इससे गैस पानी में घुल गई। हालांकि तब तक सिलेंडर से काफी गैस रिस चुकी थी। इसके चलते नजदीक की गोयल बैटरीज में काम कर रहे 37 कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्हें खांसी और पेट दर्द शुरू हो गया। कुछ लोगों को गले में जलन की शिकायत हुई। इस पर कर्मचारियों को इलाज के लिए मंडीदीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत बिगड़ने पर तीन कर्मचारियों को भोपाल रेफर किया गया है।

केमिकल फैक्टरी में कार्यरत परसराम दाहिमा ने बताया कि क्लोरीन गैस का रिसाव रोकने सिलेंडर को उन्होंने पानी के टैंक में डाला। इसके बाद ही सिलेंडर से गैस का रिसाव बंद हुआ। उसने बताया कि इसमें करीब 40 मिनट का समय लगा।

एक-एक कर बेहोश होते गए
गोयल बैटरीज के सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया कि हादसे के समय सभी कर्मचारी हॉल में लंच कर रहे थे। अचानक एक-एक कर खांसने के साथ सभी बेहोश होने लगे। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

आपराधिक मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है। ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी को मामले की जांच करने को कहा है। रिपोर्ट आने पर ही फैक्टरी संचालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया जाएगा।’
राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम गौहरगंज

जब तक कुछ समझ पाता, तब तक कारखाने में गैस की गंध आने लगी। अचानक कर्मचारियों को उल्टियां शुरू हो गईं।’
शंकर अग्रवाल, संचालक, गोयल बैटरी

तेज धमाका होते ही मच गई भगदड़
फैक्टरी में शनिवार दोपहर 12.30 बजे तक सब कुछ सामान्य था। यहां काम करने वाले डेढ़ दर्जन कर्मचारी लंच के लिए बाहर जा चुके थे। अभी कर्मचारियों को यहां से बाहर निकले 20 मिनट ही हुए थे, तभी तेज आवाज में धमाका हुआ। तेज गंध वातावरण में फैल गई। फैक्टरी के बाहर जमा मजदूरों में भगदड़ मच गई। इसके बाद खुद को अस्पताल में पाया। यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि मंडीदीप स्थित स्पेशिएलिटी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड कंपनी की फैक्टरी से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद बीमार हुए 37 कर्मचारियों का कहना है, जो मंडीदीप के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।

क्लोरीन गैस की चपेट में आए विमल नरवरिया ने बताया कि रिसी गैस के कारण फैक्टरी और उसके आसपास के पेड़ों के पत्ते तक झुलस गए। उन्होंने बताया कि क्लोरीन गैस के रिसाव को काबू करने में फैक्टरी के अफसरों को करीब 50 मिनट का समय लग गया। इसके चलते मंडीदीप के इंडस्ट्रियल एरिया बी सेक्टर में शाम 5 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। जो देर शाम को गैस का असर खत्म होने के बाद टूटा। वहीं, हादसे की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

फैक्टरी प्रबंधक से नहीं की पूछताछ  
इस मामले की जांच करने पहुंचे मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चीफ केमिस्ट एसएन पाटिल ने हादसे के बार स्पेशिएलिटी ऑर्गेनिक्स कंपनी के अफसरों से पूछताछ नहीं की। जांच अधिकारी पाटिल ने सिर्फ फैक्टरी में सिलेंडर के रखरखाव और लीक सिलेंडर में बची गैस के निपटान की प्रक्रिया के बारे में सिर्फ मजदूरों से रिपोर्ट ली। इसके बाद वह हादसे के कारण बीमार हुए गोयल फैक्टरी के कर्मचारियों से पूछताछ करने ललित गीतांजलि अस्पताल भी नहीं गए। ताकि फैक्टरी से रिसी गैस के बारे में सही रिपोर्ट बनाई जा सके।

एसडीएम ने जताई नाराजगी
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्पेशिएलिटी ऑर्गेनिक्स कंपनी की फैक्टरी का निरीक्षण करने पहुंचे गौहरगंज एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने कंपनी प्रबंधन को फटकार लगाई। श्रीवास्तव की नाराजगी उस समय और बढ़ गई, जब उन्हें हादसे के बाद भी क्लोरीन गैस से भरे चार सिलेंडर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पास रखे मिले। इस पर श्रीवास्तव ने फैक्टरी मैनेजर को क्लोरीन गैस सिलेंडरों को पानी के टैंक के पास रखने की हिदायत दी।

कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
रायसेन कलेक्टर जेके जैन और एसपी दीपक वर्मा ने भी फैक्टरी का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल पहुंचकर हादसे में बीमार हुए व्यक्तियों से घटना के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने एसडीएम श्रीवास्तव को जल्द हादसे की जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Company Name SPECIALITY ORGANICS PVT. LIMITED
Address 49-B, SECTOR- B, INDUSTRIAL AREA, MANDIDEEP, Raisen - 462046, Madhya Pradesh, India
Phone No 91-7480-233323/407368
Contact Person Mr. Susant Chanda (marketing manager)
Mobile +917566612000




About Speciality Organics Pvt Ltd

Speciality Organics Pvt Ltd is a Private Company incorporated on 02 July 1987. It is classified as Indian Non-Government Company and is registered at Registrar of Companies, Gwalior. Its authorized share capital is Rs. 5,000,000 and its paid up capital is Rs. 1,500,000.

Speciality Organics Pvt Ltd's Annual General Meeting (AGM) was last held on 30 September 2013 and as per records from Ministry of Corporate Affairs (MCA), its balance sheet was last filed on 31 March 2013.


Speciality Organics Pvt Ltd's Corporate Identification Number is (CIN) U24211MP1987PTC004038 and its registration number is 4038. Its registered address is 49-B, SECTOR B, INDUSTRIAL AREA, , MANDIDEEP - 462046, Madhya Pradesh INDIA.

There are 5 directors of Speciality Organics Pvt Ltd. Current status of Speciality Organics Pvt Ltd is - Active.

Import Export Shipments

Click here to search import export data 

Company Information

Corporate Identification NumberU24211MP1987PTC004038
NameSPECIALITY ORGANICS PVT LTD
RoCRoC-Gwalior
Registration Number4038
Company CategoryCompany limited by shares
Company Sub CategoryIndian Non-Government Company
Class of CompanyPrivate Company
Authorised Capital (in Rs.)5,000,000
Paid up capital (in Rs.)1,500,000
Number of Members(Applicable only in case of company without Share Capital)-
Date of Incorporation02 July 1987
Address 149-B, SECTOR B, INDUSTRIAL AREA,
Address 2-
CityMANDIDEEP
StateMadhya Pradesh
CountryINDIA
Pin462046
Whether listed or notUnlisted
Date of Last AGM30 September 2013
Date of Balance sheet31 March 2013
Company Status (for eFiling)Active


Directors

Director Identification NumberName
01960698ARVIND DHIRAJLAL BHANUSHALI
03057394SUNDERJI NANJI BHANUSHALI
03335034RITESH HARISH THAKKAR
03624251DEEPAK SUNDERJI JOISHAR
03624256SUSANT KUMAR CHANDA
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!