मोजर वेयर के 2 हजार से ज्यादा मजदूर हड़ताल पर

अनूपपुर। जिले मे निर्माणाधीन मोजर वेयर पावर प्लांट हजारों मजदूरों ने वेतन विसंगति को लेकर शनिवार को हडताल कर दिया। हडताल को लेकर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन सतर्क दिखा और हडताल समाप्त कराने के लिए प्रयास किए जा रहे थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतहरी में निर्माणधीन पावंर प्लांट के मुख्य द्वार क्रं 2 पर लगभग दो हजार मजदूरों ने शनिवार को हडताल किया। इसके कारण प्लांट का कार्य लगभग ठप पड गया। मजदूरो ने जैतहरी के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। मजदूरो ने आरोप लगाया कि कंपनी मजदूरो को न्यूनतम वेतन भी नही दे रही है।

कुशल और अकुशल मजदूरो के वेतन में भारी विरोधाभाष है। मजदूरो की मांग पर जब कंपनी ने ध्यान नही दिया तो ९० प्रतिशत मजदूरो ने हडताल कर दिया। इस पर टिप्पणी करते हुए एसडीएम आरएन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन मजदूरो व कंपनी प्रबंधन के विवाद को सुलङााने की कोशिश कर रहा है।श्रम अधिकारीयो और कंपनी प्रबंधन को समस्या के निदान के लिए बुलाया गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!